



ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर मोहम्मद उस्मान अंसारी
सबे बरात में मुसलमान अपने घरों में ही रह कर इबादत करें:- मौलाना आरिफुल क़ादरी
क़ब्रिस्तान व गलियों में जाने से बचें, शासन प्रशासन का खुलकर सहयोग करें, करोना वायरस से खुद भी बचें और दूसरों को भी बचाएं,

सितारगंज:- शबे बरात 9 अप्रैल को मनाई जाएगी इस दिन लोग इबादत करने मस्जिदों में जाते हैं और साथ ही बड़ी संख्या में क़ब्रिस्तान भी जाते हैं करोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई है ऐसे में सितारगंज के सभी मस्जिदों के इमाम और मौलानाओं ने अपील की है कि लोग अपने घरों में ही रहकर इबादत करें मस्जिदों और कब्रिस्तान में जाने से बचें
मदरसा मरकज़ मिन्हाजुस सालेहात के प्रबंधक व हशमती एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मौलाना आरिफुल का़दरी वाहिदी ने कहा कि करोना वायरस के चलते पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है हुकूमत व प्रशासन की तरफ से सख्त आदेश हैं कि लोग गैदरिंग व भीड़ का जमावड़ा ना करें बल्कि अपने अपने घरों में ही रहें करोना वायरस से खुद भी बचें और दूसरों को भी बचाएं
इसलिए मुसलमानों को चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और शासन व प्रशासन का मुकम्मल सहयोग करें
शबे बरात की रात में मस्जिद व क़ब्रिस्तान ना जाएं अपने अपने घरों में ही रहकर इबादत करें और अपने मरहूमीन के लिए मग़फिरत की दुआ करें और इस रात में खासतौर पर नफिल नमाज व कुरान की तिलावत करके अपने देश व पूरी दुनिया में फैले करोना वायरस जैसी महामारी से निजात (वचाव) के लिए अल्लाह ताला की बारगाह में दुआ करें!
और उन्होंने यह भी कहा कि पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें
इसी तरह शहर कि जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अशरफुल कादरी,मौलाना रफीकुल कादरी, मौलाना सैयद महबूब मियां, मौलाना अदील फय्याज़ी, कारी अजीमुद्दीन, हाफिज असिम अजहरी ने भी लोगों से घर में रहकर इबादत करने को कहा है कब्रिस्तान व गलियों में जाने से मना किया है शासन व प्रशासन का खुलकर सहयोग करने की अपील की है!
