सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अवैध वसूली करने का भी लगा आरोप
ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
बहेड़ी। लेखपाल ने एक अधिवक्ता के वृद्ध पिता का निवास और जाति प्रमाण-पत्र के लिए किया गया आवेदन निरस्त कर दिया। प्रमाण-पत्रों के लिए किया गया आवेदन निरस्त होने पर अधिवक्ता एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत करते हुए लेखपाल को निरस्त कर कार्रवाही किए जाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्रार से मिलकर कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा की जा रही वसूली का भी विरोध किया।
.एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में अधिवक्ता केसर कुमार का कहना था कि उनके पिता काशीराम ने 24 अगस्त को सामान्य निवास और जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए आॅनलाइन आवेदन किया था। उनका कहना था कि लेखपाल ने सुविधा शुल्क लेकर बिना कोई जांच-पड़ताल किए ही उनके पिता का सामान्य निवास और जाति प्रमाण-पत्र के लिए किया गया आवेदन निरस्त कर दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि लेखपाल ने गलत तरीके से अधिवक्ता के पिता के आवेदन निरस्त किए हैं। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि लेखपाल द्वारा की गई अनियमित्ता के लिए उसको बर्खास्त किया जाए। इसके बाद अधिवक्ता एकत्र होकर सबरजिस्टार कार्यालय पहुंचे सब रजिस्ट्रार जुबैदा माजिद खान से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात प्राइवेट लोग अवैध रुप से वसूली करते हैं और इसके बावजूद इसपर रोक नही लगाई जा रही है। जो लोग अवैध वसूली का विरोध करते हैं उनके कागज़ो में कोई न कोई गड़बड़ी निकाल दी जाती है।