



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी नगर में वार्ड 3 व 4 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। लोगों को कहना है कि यहां करीब 800 लोग रहते हैं, जो कंटेनमेंट जोन बनने के बाद से ही परेशान हैं। कोई जरूरी काम भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में लोग वार्ड 3 व 4 को कंटेनमेंट जोन को सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 7 दिन पूरे होने पर लिस्ट से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।
वार्ड चार के सभसाद पति मुस्तज़र फारूकी का कहना है कि वार्ड 4 व 3 में कोरोना पॉजिटिव का अंतिम मामला 3 अगस्त को सामने आया था। जो व्यक्ति वार्ड 3 में कोरोना पॉजिटिव था, वह भी अब ठीक हो चुका है। उसके परिवार के जो लोग फेसलेटी क्वारंटीन रामनगर थे, उनका भी क्वारंटीन पीरियड खत्म हो चुका है। इस मामले के लगभग 20 दिन हो चुके हैं, लेकिन कंटेनमेंट जोन को खत्म नहीं किया जा रहा है। बही वार्ड 4 में लगभग 9 दिन पूर्व एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई थी जिसके बाद उसके परिवार व उसके संपर्क में आये 7 लोगों को फेसलेटी कोरंटीन रामनगर भेजा गया था उनमे से 6 लोगो की कोरोना रिपोर्ट निकेटिव आई है, जबकि उनमे से एक कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, गाइड लाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन खोलने के 7 दिन है, सभसाद पति मुस्तज़र फारूकी ने कंटेनमेंट जोन खोलने की शासन प्रशासन से अपील की है, वार्ड में लोगो की थर्मल स्केनिग कर कंटेनमेंट जोन खोला जाए।

