कालाढूंगी। मंगलवार को नगर के सातों सभासदो ने तहसील पहुँचकर बरिष्ट प्रशानिक अधिकारी आशा गेला कोटी व समुदायक स्वास्थ्य प्रभारी डक्टर अमित मिश्रा के माध्यम से डीएम व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि कालाढूंगी क्षेत्र में मात्र एक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसमे चिकित्सकों व उपकरणों का अभाव बना हुआ है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में स्थित समुदायक स्वास्थ केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन आदि चिकित्सा उपकरणों का काफी लंबे समय से अभाव बना हुआ है। इस अस्पताल में ब्लॉक कोटाबाग के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से भी रोगी उपचार कराने पहुंचते हैं लेकिन उपकरणों की कमी के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों को इलाज के लिए हल्द्वानी रुक कर अस्पतालों में जाना पड़ता है। खासकर निर्धन तबके के रोगियों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों की कमी को शीघ्र दूर किया जाए ताकि आम जनता के साथ ही दूरस्थ इलाकों से आने वाले रोगियों, निर्धनों को सरकार की सुविधाओं का लाभ मिल सके सभसादो ने ज्ञापन में कहा इस अस्पताल की कोई सुध नही लेता। क्षेत्रीय लोगों के साथ कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके जनसेवा कमेटी द्वारा भी कई बार धरना दिया गया उसके बाद भी सरकार ने कोई सुध नाही ली वार्ड चार के सभासद पति मुस्तज़र फारूकी ने कहा कि यह अस्पताल सिर्फ नाम मात्र के लिए ही रह गया है। यहां नैनीताल व अन्य मार्गों पर प्रतिदीन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के मरीजों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता है। यहां महिला प्रसव डॉक्टर तक नही है जिस वजह से खासकर महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे नगर छेत्र की जनता में।काफी आक्रोश है सभसादो ने ज्ञापन पत्र में कहा कि 15 दिन के भीतर इस मामले का संज्ञान नही लिया गया तो सभी सभसाद अपने छेत्र की जनता को साथ लेकर अमरण अनशन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान सभसाद पूरन जोशी, कविता वालिया, मोहम्मद दानिश, सभसाद पति मुस्तज़र फारूकी, मुराद अंसारी, ललित उर्फ दीनू सती, हरीश मेहरा आदि सभसाद मौजूद थे।