


रिपोर्टर शहीद अंसारी

बहेड़ी में मंजूर विधायक की मारपीट के सामने दादा मियां की गली के पास वार्ड नंबर 18 के सभासद ताहिर पप्पू ने अपने पूरे वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया
नगर पालिका परिषद बहेडी वार्ड 18 के सभासद ताहिर पप्पू लगातार अपने वार्ड के लोगो की खिदमत कर रहे है आज फिर कोरोना महामारी से वार्ड के लोगो को बचाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ अपने हाथों से पूरे वार्ड को सेनेटाइज़ किया सभासद ताहिर पप्पू ने पंजाबी कालोनी पशु चिकित्सालय ब्लॉक कार्यालय पोस्ट ऑफिस अर्बन बैंक नैनीताल रोड चूड़ी बाजार पुलिस चौकी दादा मियां की मज़ार मदारे आज़म मस्जिद मीना बाजार गोल मार्किट नींव तले हाजी शफ़ीक़ आदि जगहों पर सेनेटाइज़ करने का काम किया।
