समाजवादी पार्टी की 256 लोगो ने की सदस्यता ग्रहण, लोगो का शोएब अहमद को भारी संख्या में जनसमर्थन
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी में आज समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर एवं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जी के विचारों में आस्था रखते हुए हल्द्वानी के चोर गालिया रोड इंदिरा नगर ,उजाला नगर आदि क्षेत्रों के दर्जनों युवाओ ने समाजवादी पार्टी के चोरगलिया रोड स्थित कैम्प कार्यालय हलद्वानी में उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख एवम 59 विधानसभा हल्द्वानी प्रत्याशी शोएब अहमद जी के साथ जुड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
आम आदमी पार्टी छोड़कर आये नगर उपाध्यक्ष मिर्ज़ा इकबाल के नेतृत्व में मो यासिर ,मोहसिन, मो हनीफ ,मो ताहिर ,मो जमील ,मो नईम,मो रईस मो ज़हीर मो मोहसिन मो अकबर मो रफीक बब्बू आदि वही इंदिरा नगर से आये युवाओ ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
पार्टी में शामिल होने वाले मोअज़्ज़म हुसेन ,अरमान अली ,रेहान खान ,फैज़ान, अनस,बाबर ,शाहनवाज़ मो उस्मान ,मो समीर ,मो फ़ैज़ ,मो आमिर ,मो अलीम ,मो फैसल,आदि हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डिम्पल पांडे ,प्रदेश सचिव ज़ियाउद्दीन कुरेशी महानगर अध्यक्ष अख्तर अली जिला मीडिया प्रभारी शाहिद हुसैन ,, प्रदेश सचिव युवाजन अनम मलिक, मुलायम यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष मोहम्मद इकराम ,शोएब खान ,युवजन सभा ज़िला अध्यक्ष मुशीर नवाब ,युवजन सभा महानगर अध्यक्ष उमेश राणा ,जुनैद अहमद ,जुनेद मिकरानी, गुड्डू खान मो तस्लीम ,आदि मौजूद रहे ।