समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय द्व्रारा आयोजित, 53 वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी विचारधारा प्रकट की
रिपोर्टर समी आलम
हल्द्वानी समाजवादी विचारधारा के प्रखर चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की 53 वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा एक कार्यक्रम कैंप कार्यालय हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी द्व्रारा आयोजित किया गया आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्मानित शोएब अहमद जी ने किया आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजवादी श्री सुरेश परिहार जी विशिष्ट अतिथि श्री कुलदीप भुल्लर जी भगवती प्रसाद त्रिकोटी जी मोहन कांडपाल जी आदि उपस्थित रहे।आज के कार्यक्रम का मंच संचालन सम्मानित श्री संजय सिंह जी ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री शुएब अहमद जी ने कहा शासन को निरंतर चौकस एवं जागरूक बनाना है तो प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने राजनीतिक अधिकारों को समझें और जहां कहीं भी उस पर चोट होती हो या हमले होते हैं उसके विरुद्ध अपनी आवाज़ उठाएं।
संजय सिंह ने मंच संचालन करते हुए यह बताया कि यह कितनी बड़ी विडंबना है कि भारत की मौजूदा सरकार लोहिया के उच्च आदर्शो को अपनाने के बजाय तानाशाही पर आमादा हैं नागरिक अधिकारों को पुलिसिया दमन से कुचल रही हैं लोहिया जी ने राजनीति में तिकड़म और तात्कालिक स्वार्थ को हेय बताया जबकि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में यह नीतियां सत्ता प्राप्ति की आधार हैं। कार्यक्रम में.समाजवादी के कार्यकर्ताओं आदि मौजूद थे