


रिपोर्टर युसूफ वारसी

हल्द्वानी में एलिंग वेलफेयर फॉउंडेशन ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार सरकारी अस्पतालों में देश के रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति के संदर्भ में एलिंग वेलफेयर फाउंडेशन उत्तराखंड सरकार से राज्य के सरकारी अस्पतालों में नर्सेज के रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति के संबंध में निम्नलिखित सम्यक मांग की है राज्य के सरकारी अस्पतालों में आई पी एच एस एन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के मानकों के अनुसार लगभग 11500 पद रिक्त हैं जिसमें से लगभग 6500 पदों खीर नर्सेज की स्थाई नियुक्ति की जाए राज्य के सरकारी अस्पतालों में हो रही आउटडोर से नर्सेज की भर्ती बेरोजगारी के साथ अन्याय है अतः इस वयवस्था का शीघ्र ही समाधान किया जाये और नर्सेस की स्थायी नियुक्ति की जाये राज्य में परीक्षा के आधार पर नर्सेज की नियुक्ति के संबंध में कैबिनेट द्वारा लिया गया निर्णय अनुचित है क्योंकि वर्ष 2010 व उससे पूर्व नर्सेस का प्रशिक्षण प्राप्त नर्सेस अब 35 – 40 वर्ष की उम्र में पहुंचने वाली है जो कि क्लीनिकल एक्सपीरियंस अधिक रखते हैं प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी
