


सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अलविदा की नमाज तमाम शहर में की गई अदा
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सुशील कुमार की निगरानी में सभी मस्जिदों में केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए नमाज़ अदा की गई । अबु हनीफा, बिलाली, बंजारान, बड़ी मस्जिद, ख्वाजा मस्जिद, लाल मस्जिद, ताज मस्जिद आदि में आयोजन किया गया ।

इस दौरान Drone से पुरे क्षेत्र में एतियातन नज़र रखी गई . लाइन नम्बर-8, लाइन नम्बर-17, ठोकर इन्द्रानगर, बड़ी रोड़, उत्तर उजाला, ताज चौक पर drone का संचालन किया गया । आगामी ईद पर भी इसी तरीके से पूरे शहर की निगरानी ड्राइंग कैमरे से की जाएगी
