


सहमति के बिना कोई एक व्यापार मण्डल पूरी बाजार को खोलने या बन्द करने का निर्णय नहीं ले सकता- कुंवर
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि बिना आम सहमति के कोई अकेला व्यापार मण्डल पूरी बाजार को खोलने या बन्द करने का निर्णय नहीं ले सकता है। हां वह केवल अपने सदस्यों को दुकान खोलने बन्द करने के लिए निर्देशित कर सकता है। कुंवर ने कहा कि जब तक सभी व्यापार मंडलों की आम राय नहीं होगी कोई अकेला व्यापार मण्डल पूरी बाजार मै कैसे अपना निर्णय थोप सकता है। कुंवर आज यहां गुरुनानक मार्केट मै व्यापारियों की एक बैठक मै बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल का मतलब सभी व्यापारियों का समूह या पूरा बाजार नहीं है। हर व्यापार मण्डल के अपने अपने सदस्य व पदाधिकारी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई निर्णय बाजार के सम्बन्ध मै लेना होगा तो सभी को एक प्लेटफार्म मै आकर बात करनी होगी। उन्होंने कहा देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल शुरू से ही कोविड 19 पर जनहित मै विशेषज्ञों की राय व महामारी के खिलाफ सरकारी गाइड लाइन का पालन करते आए है। हम चाहते है कि सरकार व जिला प्रशाशन निर्णय थोपने के बजाय जमीनी हकीकत को जानकर निर्णय लेगी और छोटे व्यापारियों का भी ध्यान रखकर योजना बनाएगी तो बेहतर होगा। बैठक मै मण्डल अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, अशोक मोंगिया, आरिफ खान, विकास मल्होत्रा,राकेश अग्रवाल,जगजीत सिंह चड्ढा,सुनील चौधरी,पंडित दयाकिशन शर्मा,विनोद दानी,अतुल गुप्ता,अजय कृष्ण गोयल,राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,राजकुमार नेगी,पंडित उमेश सुयाल, महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,कमल मेहरा, आफ़ताब हुसैन, नरेंद्र भौर्याल, प्रदेश संघटन मंत्री जसपाल सिंह कोहली ने विचार रखे,संचालन प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी व कोऑर्डिनेटर जगमोहन चिलवाल ने किया।

वक्ताओं ने कहा की दो दिन के लॉक डाउन से महामारी में नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है, इस सम्बन्ध में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उत्तराखंड में जिस तरीके से कोरोना के पेशेंट बढ़ रहे है, उस पर नियंत्रण पाने के लिए दिल्ली सरकार के मॉडल को अमल में लाया जाना चाहिए। यह भी कहा की लोगों में जो भय का वातावरण है उसे दूर किया जाना चाहिए।
