सीओ रामानंद राय की बहेडी से विदाई, संभाला मीरगंज का पदभार
ब्यूरो बरेली- शाहिद अंसारी
बहेडी-सीओ बहेडी रहे रामानंद राय का आज विदाई समारोह के माध्यम से विदाई दी गई और आज ही मीरगंज पहुंचकर उन्होंने पदभार संभाला, कोतवाली बहेडी के प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवागत सीओ यतेंद्र सिंह नागर भी मौजूद रहे वहीं इंस्पेक्टर बहेडी पंकज पंत ने कहा कि कई बार हुआ है कि थाना क्षेत्र में कोई घटना हो जाती थी तो सीओ हमसे पहले ही घटनास्थल पहुंचते थे कभी काम प्रति आलस नहीं देखा और काफी कुछ सीखने को भी मिला,इंस्पेक्टर शीशगढ़ राजकुमार तिवारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि क्षेत्राधिकारी महोदय ने काफी अनुभव साझा किए हैं जिनका फायदा भविष्य में होगा इसी कार्यक्रम में मौजूद नवागत सीओ यतेन्द्र सिंह नागर का सब ने स्वागत किया आखिरी मे सीओ रामानंद राय अपने पुलिस स्टाफ सहित विदाई देने मे मौजूद सभी लोगों का आभार जताया और आज ही मीरगंज पहुंचकर क्षेत्राधिकारी के पद को संभाला,इस मौके पर इंस्पेक्टर बहेडी पंकज पंत व इंस्पेक्टर शीशगढ़ राजकुमार तिवारी व इंस्पेक्टर देवरनियां दयाशंकर एवं एसओ शेरगढ़ अश्विनी कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। और आखिर में खुश रहो मेल के तहसील प्रभारी ततहीर अहमद भी मौजूद रहे