


रिपोर्टर शाहिद अंसारी

कानपुर में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पल हमला, हमले में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद
कानपुर। कानपुर देहात क्षेत्र के चौबेपुर के बिठूर में हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे को पकड़ने गई पुलिस पर 15 – 20 बदमाशों ने पुलिस दल पर गोलीबारी से हमला कर दिया हमले में एक सीओ,तीन इंस्पेक्टर,दो दरोगा,समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं, तथा चार पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं
ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों को पुलिस के आने की पूर्व से जानकारी थी. जेसीबी लगाकर रास्ता रोका गया था और पुलिस टीम पर ऊंचाई के स्थान से फायर किए गए, जिस रास्ते में पुलिस टीम फंसी थी उसकी छतों से घेरकर फायरिंग की गई। मुझे याद नहीं, ऐसा दुस्साहस बदमाशों ने बहुत लंबे समय बाद किया है
ये सामान्य अपराधी नहीं बल्कि आतंकवादियों से भी ज्यादा बर्बर और खतरनाक। अपराधी बेखौफ हैं, उनका आचरण आतंकवादियों जैसा है। शहीदों की चिता जलने से पहले इंसाफ चाहि
