


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल


हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा में डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी के द्वारा सिटीजन डे के मौके पर ऐसे 12 परिवारों को राशन वितरण किया गया जो लोग बेहद वृद्ध है और इनका कोई सहारा नही है डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी का कहना है कि पुलिस प्रशाशन द्वारा महीने की आखिरी तारीख को सिटीजन डे के मौके पर ऐसे वृद्ध लोगो को चिन्हित कर राशन वितरण किया जाता है जो कि वृद्ध होते हैं एवं कोई सहारा इनका नहीं होता है
ऐसे बेसहारा वृद्धों को हमारे द्वारा महीने के आखिरी तारीख को राशन वितरण किया जाता है जगतराम जोशी ने बताया कि समय-समय पर हम ऐसे लोगों की मदद करते हैं जिनके पास रहने को छत नहीं है और साथ ही खाने के लिए रोटी उपलब्ध नहीं हो पाती है हम ऐसे लोगों को मदद करते हैं जिससे कि यह वृद्ध लोग अपना पालन पोषण कर सकें और पुलिस प्रशासन के द्वारा सहयोग करते हैं और आगे भी ऐसे वृद्ध लोगों की जो कि बेसहारा रहते हैं भविष्य में भी इनकी मदद की जाएगी ।
