सुऐब अहमद ने बनभूलपुरा के इंदिरा नगर वार्ड नंबर 33 में ऑफिस का फीता काटकर, कांग्रेस पर निशाना साधकर जमकर बरसे
संवाददाता समी आलम हल्द्वानी
आज हल्द्वानी बनभूलपुरा के इंदिरा नगर वार्ड नंबर 33 में शोएब अहमद विधानसभा प्रत्याशी समाजवादी ने ऑफिस का फीता काटकर शुभारंभ किया !
जिसमें कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं समर्थकों के साथ आम जनता का मुंह मीठा कर, बधाई दी। शोएब अहमद से जब जन मुद्दों पर बात की गई तो उन्होंने बताया,
जिस तरीके से आज तक उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर लूटा है और बेवकूफ बनाया है।
चाहे वह मलिन बस्तियों का मामला हो या फिर ट्रेंचिंग ग्राउंड का मामला हो या फिर कांग्रेस के द्वारा लगवाए गए बनभूलपुरा में खंबो का मामला या फिर रेलवे के द्वारा लगाए गए मुकदमों को वापस लेने का मामला
सब की सब मसलों में कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने के अलावा कोई और काम नहीं किया है।
सिर्फ वोट लेने के नाम पर ही छलावा किया है। सुएब अहमद ने कहा अब जनता जाग चुकी है अब वह झांसे में नहीं आने वाली है।
रोड, बिजली, पानी,सभी लोगों की समस्याएं का समाधान करना हर विधायक का काम होता है।
जो लेना जनता का जन्मसिद्ध अधिकार है।जिसको कोई भी नहीं छीन सकता।आने वाली 10 मार्च को इसका जवाब खुद ही मिल जाएगा।
आगामी 14 फरवरी को मतदान को लेकर सभी जनता से साइकिल के चुनाव चिन्ह वाले 8 वे नंबर पर बटन दबाने का आह्वान भी किया।