सुमित हृदयेश ने आज वार्ड 49 तल्ली बमौरी में किया जनसंपर्क
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश ने आज वार्ड 49 (तल्ली बमौरी) में जनसंपर्क किया।
प्रातः 9 बजे श्यामा गार्डन से तल्ली बमौरी क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत हुयी। अम्बा नगर, अमरावती कॉलोनी, भट्ट कॉलोनी, मुकुल विहार, शक्ति नगर, सुनार गली आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर श्री सुमित हृदयेश ने सभी से आशीर्वाद प्राप्त कर वोट और सपोर्ट का निवेदन किया।
स्थानीय लोगो ने टिका लगाकर और आरती उतारकर सुमित हृदयेश का तल्ली बमौरी आगमन पर स्वागत किया और भरपूर समर्थन और मतदान का भरोसा दिया।
पार्षद विनोद दानी, पार्षद नीमा भट्ट, पार्षद मुकुल बलूटिया, पार्षद राजेन्द्र जीना, भागीरथी बिष्ट, योगेश कबड़वाल, संदीप बिनवाल, किरन डालाकोटी, पुष्पा सम्मल, नेत्र जोशी, कौशलेंद्र भट्ट, संजय जोशी, बलवंत मेहरा, मुकेश सक्सेना, उमेश महतोलिया, डी. एस. अधिकारी, रेनू कांडपाल, बिना पाठक, मोहित आनंद, धीरज वर्मा, महेश दानी, चंदू कफलटिया, दीपक साह, मनमोहन जोशी, मधु सांगुड़ी, रमा शर्मा, भुवन दानी, हितेश सुयाल, हरीश जोशी, आदि ने अलग अलग क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश को जनसंपर्क करवाया।