



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी
सेनेटाइज़रिंग यूनिट से गुजरना होगा मंडी में प्रवेश के लिऐ
नवीन मंडी हल्द्वानी में अध्यक्ष मनोज शाह के द्वारा करोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मंडी में आने वाले व्यापारियों किसानों एवं जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की दिशा में

एक नई पहल कृषि मंडी में मंडी अध्यक्ष मनोज शाह के द्वारा की गई मंडी के प्रवेश द्वार के पास सैनिटाइजिंग यूनिट बनाया गया है मंडी में प्रवेश से पहले प्रत्येक व्यक्ति सेनेटाइज़रिंग यूनिट से सेनेटाइज़रिंग होकर ही मंडी में प्रवेश कर सकेगा
कृषि उत्पादन मंडी में व्यापारियों और कर्मचारियों के लिये इस सोच के साथ लगाया गया है कि संक्रमित से बचाव का यह एक सही कदम है साथ ही मनोज शाह ने यह भी कहा कि शोशल डिस्टेन्स का पालन भी अतिमहत्वपूर्ण है
