सोशल डिस्टेंस का रखा पूरा ध्यान , मामू मियां की मजार पर पहुंचे
ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
बहेड़ी देश विदेश में चल रही कोरोना जैसी महामारी को लेकर सभी तीर तोहार रो पर रोक लगा दी गई है जैसा कि आप लोगों को पता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए बहेड़ी में मामू मियां वाह हामिद मियां का हर साल इन दिनों उर्स ए मुबारक मनाया जाता था इस साल वह नहीं मनाया गया लेकिन पर आज बहेड़ी बसपा पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिफ रज़ा और उनके साथ डॉक्टर भूरा मामू मियां वाह हामिद मियां के मजार पर पहुंचे और पहुंचकर देश-विदेश में चल रही
कोरोना को लेकर दुआ की और कहा अल्लाह अपने कर्म फजल से इस महामारी से जल्दी निजात फरमाए और बहेड़ी व सभी देश अपनी अपनी स्थिति में आ जाएं और बहेड़ी के बसपा पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिफ रज़ा ने कहा सभी लोग घरों में रहकर ही दुआ करें इस साल नहीं तो अगली साल उर्स ए मुबारक मनाएंगे अभी कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी चल रही है और घरों में दुआ करें इस महामारी से जल्दी हमें निजात मिले और मामू मियां की शान का है क्या कहना इनके दर पर उम्मीदवारों का मेला है लगा हुआ और आखिर में जाकर बहेड़ी बसपा पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिफ रज़ा ने और डॉक्टर भूरा बाकी अन्य लोगों ने चादर चढ़ाई मजार पर और अपने अपने घर के लिए रवाना हुए