



क्राइम रिपोर्टर पंकज सक्सेना हल्द्वानी
सोशल मीडिया पर लोगो को भड़काने पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा ने 2 लोगो पर किया मुक़दमा दर्ज।
थानाध्यक्ष सुशील कुमार
बनभूलपुरा हल्द्वानी
हल्द्वानी बनभूलपुरा बुधवार को थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील कुमार के द्वारा बताया गया सोशल मीडिया में बिहारी लेबर को भड़काने पर कि आपको भोजन नहीं दिया जा रहा है ।

तथा शोषण किया जा रहा है जबकि लगभग 300 लेबर को प्रत्येक दिन भोजन दिया जा रहा है । साथ ही राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है , उक्त अपवाह फैलाने वाले 1- सिराज अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा 2 – सलीम अंसारी पुत्र ? निवासी इन्द्रानगर व्यक्ति पर
116, 188,505(1)(ख) तथा 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुक़दमाा पंजीकृत किया गया । साथ ही वाट्सअप पर भ्रामक सूचना प्रसारित करने पर 188,269 IPC तथा 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है ।
लाक-डाउन अवधि के बाद छाया सन्नाटा
लोगों ने खरीदी आवश्यक सामग्री
लोगों ने किया लाक-डाउन छूट अवधि का पालन
इस दोरान ड्रोन से रखी गई पूरे बनभूलपुरा पर सघन नजर।बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा किसी तरीके की कोई भी अव्वा व्हाट्सएप फेसबुक यानी किसी जगह ना फैलाएं अगर कोई ऐसी हवा फैलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी मुकदमा किया जाएगा साथ ही बनभूलपुरा क्षेत्रवासियों से सोशल डिस्टेंस और कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट के दौरान किसी भी तरीके का हुड़दंग ना फैलाएं थोड़ी दंग मचाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी
