आज कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पाण्डे के बयान “ उत्कृष्ट स्कूलों में लगेगी पूर्व पीएम अटल की मूर्ति” पर बयान जारी कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई एक आदर्श महान व सबके प्रिय नेता थे। बेहतर होता कि शिक्षा मन्त्री पूरे प्रदेश के विद्ध्यालयों को उत्कृष्ट बनाने की बात करते। कुछ विध्यालयों को उत्कृष्ट बताकर उसमें अटल जी की प्रतिमा लगाकर क्या सरकार विध्यालयों का वर्गीकरण करने जा रही है। जिन विध्यालयों में अटल जी मूर्ति नही लगेगी तो उन विद्ध्यालयों पढ़ने वाले बच्चे में ये भाव नही आएगा कि वो निकृष्ट विद्धयालय के विध्यार्थी हैं। अपने राजनैतिक महत्वकांक्षाओ के चलते इस तरह के विध्यालयों के वर्गीकरण से स्व० अटल बिहारी वाजपई जी का सरकार अपमान कर रही है। शिक्षा मंत्री यदि सही मायने में स्व० अटल जी श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो बताएँ आज जबकि सत्र 2020-21 समाप्ति की ओर है अभी तक आर० टी०ई० के तहत कमजोर वर्ग व वंचित समूह के बच्चो को प्रवेश क्यों नही दिये गए। उन बच्चों का एक साल ख़राब होने की ज़िम्मेदारी कौन लेगा? कहीं अटल जी की मूर्ति के नाम पर शिक्षा मंत्री अपने चहेतों को लाभ देने की कोशिश में तो नही हैं? दीपक बल्यूटिया ने कहा कि चार साल कुछ नहीं कर पाए शिक्षा मन्त्री चुनावी वर्ष देखकर जनता को गुमराह करने में लगे हैं। दीपक बल्यूटिया ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रत्येक विद्धयालय को आज की शिक्षा के अनुरूप विकसित करने के आवश्यकता है। जिसमें मानकअनुसार आधारिक संरचना व शिक्षकों की नियुक्ति व अन्य सुविधाएँ उपलब्ध हों। अटल जी को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।