


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हरि: शरणम :जन’ प्रमुख स्वामी रामगोविन्द दास ‘भाईजी’ के द्वारा भूमि पूजन के शुभ अवसर पर आतिशबाजी कर मनाई दीपावली…

हल्द्वानी कुमाँऊ के लगभग 150 वर्षो पुरानी श्री राम लीला मैदान के प्रांगण में कल रात्रि हरि: शरणम :‘जन’ प्रमुख स्वामी रामगोविन्द दास ‘भाईजी’ के द्वारा राम जन्म भूमि पूजन के शुभ अवसर पर दीपावली मनाई गई इस मौके पर श्री राम लीला मैदान में आतिशबाजी का अलग ही नजारा देखने को मिला वही ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे दीपावली का पर्व आज ही आ गया हो पांच दशकों में देश में पहली बार दो दीपावली मनाई जाएगी एक कल 5 अगस्त को देश में दीपावली मनाई गई वहीं दूसरी ओर नवरात्रों के बाद दशहरे पर्व उपरांत देश में दीपावली मनाई जाएगी हरि: शरणम :‘जन’ प्रमुख स्वामी रामगोविन्द दास ‘भाईजी’ जी का कहना है कि लगभग 5 दशकों से देश की जनता को एक इंतजार था कि भारतवर्ष में राम मंदिर का निर्माण कब होगा कल 5 अगस्त को वह शुभ दिन आ ही गया जब अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किया गया जिस प्रकार प्रभु श्री राम 14 साल के बनवास उपरांत राज्य आये थे उस वक्त दिवाली मनाई गई थी खुशियां मनाई गई थी कल 5 अगस्त को भी देश में वही माहौल वही खुशियां वही उत्साह देखा गया देश की जनता ने कल अपना उत्साह और खुशी मंदिरों में पूजा अर्चना कर मिष्ठान वितरण कर एवं आतिशबाजी कर अपनी खुशियों का इजहार किया।
