आज अल नमरा मैरिज हॉल में एक फ्री कैंप पार्षद कम्मो रानी जी, पार्षद ज़ीशान परवेज़ के नेतृत्व में लगाया गया है। जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरती जोशी जी व एसीएमओ रश्मि पंत जी भी मौजूद थे जिसमें आंखो के डॉक्टर, महिला गायनी डॉक्टर,बच्चो का डॉक्टर,दांतो का डॉक्टर,जनरल मेडिसिन डॉक्टर व ब्लड की जांचे जैसे शुगर, बीपी, आदि और भी जांचे फ्री में हुई।
बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण भी किया गया। हम हमेशा आपकी सेवा में उपस्थिति रहेंगे।