



सब रिपोर्टर शाहनवाज़ मालिम बनभूलपुरा क्षेत्र हल्द्वानी
हल्द्वानी बृहस्पतिवार को जहां एक तरफ कब्रिस्तान जाना और मस्जिदों में जाना मनाही है वहीं दूसरी ओर बनभूलपुरा के मुस्लिम क्षेत्रों में लोग अपने घरों में ही इबादत में मशगूल हैं जिसमें बच्चे भी पीछे नहीं है पूरा पूरा परिवार एक साथ नमाज अदा कर रहा है कोई अकेले तो कोई ग्रुप के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए नमाज अदा कर रहे हैं आज की पूरी रात इबादत की है

इस रात में लोग इबादत में मशगूल रहते हैं और अल्लाह इस दिन लोगों की दुआएं कबूल करता है क्षेत्र के कई घरों में इबादत कर रहे लोगों को देखा जा रहा है आज पूरी रात लोग नफील नमाज़ अदा करेंगे ईशा की नमाज पढ़ने के बाद लोग अपनी इबादत में मशगूल हो चुके हैं
