हरीश रावत मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग कांग्रेस युवा नेता कादिर हुसैन
कालाढूंगी।युवा कांग्रेस के जिला सचिव कादिर हुसैन ने कांग्रेस हाईकमान से आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के मांग की है। उनका कहना है कि पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेश के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही उत्तराखंड के सर्वमान्य नेता भी हैं उन्होंने कहा है कि नारायण तिवारी के बाद यदि उत्तराखंड का कोई सर्वमान्य नेता है तो वह हरीश रावत है। पहाड़ से मैदान और सीमांत क्षेत्रों तक आज हरीश रावत के ढाई वर्ष के मुख्यमंत्री कार्यकाल में हुए कार्यों को लोग याद कर रहे हैं। सरताज अली गुड्डू ने कहा की 2017 में मोदी लहर के चलते भले ही भाजपा ने जीती हो लेकिन पूरे राज्य में मत प्रतिशत संतोषजनक रहा है। आज जिस किसान सम्मान निधि का ढिंढोरा बीजेपी पीट रही है वह योजना हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा मेरे बुजुर्ग तीर्थ नंदा देवी गौरा देवी कन्या धन योजना पेंशन योजना सहित अनेक अनगिनत योजनाएं हैं जो हरीश रावत द्वारा शुरू की गई। लेकिन आगामी 2022 के चुनाव ने जब फिर से उत्तराखंड की जनता अपना लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुनेगी तो फिर एक बार रावत का कार्यकाल दोबारा देखने को मिलेगा।