


हरेला पर्व पर पौधा वितरण संस्कार परिवार देहरादून द्वारा हल्द्वानी मे
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हलद्वानी में घर घर पेड़ हर घर पेड़ की मुहिम को लेकर
संस्कार परिवार देहरादून द्वारा
हरेला पर्व के शुभ अवसर पर संपूर्ण उत्तराखंड में फलदार और आयुर्वेदिक पौधों बीज वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।इसी कड़ी में आज हल्द्वानी में रुद्राक्ष वेडिंग पॉइंट में आध्यात्मिक गुरु आचार्य विपिन जोशी जी के सानिध्य में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीमित संख्या में फलदार और आयुर्वेदिक पौधों के वितरण निदेशक श्रम कोऑपरेटिव फेडरेशन श्री जितेन्द्र मेहता के द्वारा किया गया।
पहाड़ों में स्वरोजगार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे लोगों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, फलदार और आयुर्वेदिक पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया,
निम्न लोगों को आदर्श उत्तराखंडी उद्यमी सम्मान 2020 प्रदान किया गया।

पान सिंह बिष्ट जड़ी बूटी श्री विकास पुरुष रोजगार प्रोत्साहन सुधीर पंथ स्वरोजगार प्रोत्साहन राजेंद्र मिश्रा एवं दीपक मिश्रा गोपालन श्रीमती सीमा तिवारी मशरूम उत्पादन एवं ट्रेनिंग हिमानी जोशी समाज सेवा अनिल हरिया कृषि दीपक जोशी मशरूम उत्पादन, प्रहलाद अधिकारी स्वरोजगार प्रोत्साहन। आज भीमताल में भी पौधों का वितरण और उद्यमियों का सम्मान होगा और कल से पहाड़ों में पौधों का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्रीमती पलक ठाकुर भाजपा नेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर शर्मा का विशेष योगदान रहा।
