



ओखलकांडा मल्ला के हर गांव मै हुआ सैनेटाइजर छिडकाव

जिला पंचायत क्षेत्र ओखलकांडा मल्ला के हर गांव मै हुआ सैनेटाइजर छिडकाव आज मल्ला के कोटली बरमधार नाई भुमका भीडापानी नरतोला हरिनगर मे सैनेटाइजर व मास्क वितरण करते हुय सस्ते गल्ले की राशन की दुकानें एवं परचून की दुकानों मैं भी जायजा लिया क्षेत्रवासियों की दिक्कत परेशानी हो के बारे में भी पूछा एवं सभी ग्राम प्रधान नो एवं बीटीसी मेंबर भी उनके साथ थे जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रकाश आर्य एवं जिला पंचायत सदस्य ममता सागर सामाजिक कार्यकर्ता भुपाल सिंह नयाल आदि लोग उनके साथ क्षेत्र भ्रमण में थे
