


रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल

हर घर हरियाली हर घर खुशहाली मुहिम के साथ नगर निगम सभागार में हर घर पेड़ संस्था के द्वारा पौधे वितरण किये
हल्द्वानी :- के नगर निगम सभागार में हर घर पेड़ संस्था के द्वारा घर घर हरियाली ,घर घर खुशहाली की मुहिम लेकर चलने के लिए करन होटल स्वामी महामंत्री विजयालक्ष्मी चौहान के द्वारा अपनी संस्था के सदस्यों के साथ नगर निगम मैं मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को एक पौधा भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं नगर निगम के सभी वार्डो के पार्षदों को पौधे वितरण किए गए विजयालक्ष्मी चौहान के द्वारा बताया गया कि आज हमारे निरन्तर बृक्षों को काटने के कारण हरियाली से वंचित हो रही है पृथ्वी जिसके फलस्वरूप वातावरण दूषित हो रहा है आए दिन घातक बीमारियां हम को नुकसान पहुंचा रही हैं हमको पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमारे द्वारा 10 दिनों में 150 से लगभग 200 पौधे वितरित किए गए संस्था के 125 सदस्यों के सहयोग से पूरे भारत में हर घर पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है वर्तमान में मन्दिरो के पुजारी डॉक्टर वकील व्यापारी, छात्र नेता, उद्योगपति आदि हमारे साथ पूर्ण सहयोग कर रहे हैं साथ ही विजयालक्ष्मी चौहान ने बताया कि जलवायु परिवर्तन रोकथाम के लिए आज वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है और हम सबको मिलकर पर्यावरण को बचाना है इस मौके पर विजयलक्ष्मी चौहान विपिन पांडे पूर्व अध्यापक तन्मय रावत एवं 25 संरक्षक आदि लोग मौजूद थे
