


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल




हल्द्वानी देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने महानगर युवा इकाई का विस्तार करते हुए पलय विश्वास वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय गुप्ता

युवा मीडिया प्रभारी सुल्तान शाहनवाज व राहुल दुआ महानगर


युवा इकाई का उपाध्यक्ष अंकित नंदली व आकाश जायसवाल को युवा महानगर संगठन मंत्री
बनाया गया है उक्त नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने युवा जिला अध्यक्ष अतुल गुप्ता की संस्तुति एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन चीलवाल प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी के अनुमोदन पर किया है इनकी नियुक्ति पर अनिल खंडेलवाल घनश्याम वर्मा आफताब हुसैन सरदार जगजीत सिंह रवि गुप्ता विपुल अग्रवाल रवि यादव रवि नेगी ललित मोहन बेलवाल ललित बेलवाल योगेश बेलवाल अनिल गुप्ता उमेश गुप्ताआदि ने बधाइयां दी
