


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

ज़िलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल के द्वारा कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद नैनीताल को रेड जोन घोषित किया गया है जिसमे वाहनों को निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से सायं 4 बजे तक नैनीताल जिले में कही भी कार्य हेतू सफ़र के लिए अब पास की आवश्यकता नही है।
जिलाधिकारी सबिन बंसल ने कहा कि निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से सायं 4 बजे तक दुपहिया व चैपहियां वाहनों से जनपद में कही भी आवागमन के लिए अब किसी भी प्रकार के पास की कोई आवश्यकता नही होगी। साथ ही यह भी बताया कि माल ढोने वाले सभी प्रकार के वाहनोें की पूरे दिन आवाजाही रहेगी। श्री बंसल ने कहा कि लेकीन नियमो का पूर्णयता पालन करना होगा जैसे मास्क पहनें, वाहनों मे सोशल डिस्टनसिंग, सेनेटाइजेशन नियमित करना अनिवार्यता होगी उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे निर्धारित समय मे वाहनों को अनावश्यक रूप से ना रोकें।
