


हल्द्वानी के कद्दावर नेता कांग्रेस छोड़ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) असदुद्दीन ओवैसी पार्टी में शामिल, हल्द्वानी से लड़ेंगे चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काज़मी
नय्यर काज़मी,प्रदेश अध्यक्ष(उत्तराखंड)
रिपोर्ट मो0 ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी से बडी खबर है आखिरकार मतीन सिद्दीकी कांग्रेस छोड़ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में शामिल क्यूँ हुए किया रही वज़ह इसका तो खुद ही मतीन सिद्दीकी ही बता सकते है ! मगर जो भी रहा हो हाजी मतीन सिद्दीकी उत्तराखंड के पहले ऐसे विधान विधानसभा उम्मीदवार होंगे जो चुनाव में उतर रहें हैं ! अगर हम बात करें हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी की जिनका राजनीती सफर की समाजवादी पार्टी में 18 साल का सुनहरा सफर साईकिल पर करके थक कर मतीन सिद्दीकी 18 साल बाद साइकिल से उतर से उतर गये !
10 अगस्त 2016 को समाजवादी पार्टी का साथ छोरडकर कांग्रेस का दामन नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। सपा के सबसे बड़े झंडाबरदारों में एक रहे मतीन के कांग्रेस में जाने से सपा को झटका लगा !
मतीन के जरिये सालों से हल्द्वानी और आसपास में ‘साइकिल’ चल रही थी।19 मार्च 1998 को सपा नेता और मतीन के छोटे भाई अब्दुल रऊफ की हत्या कर दी गई थी। रऊफ की पहचान जुझारू और जनाधार वाले नेता के तौर पर थी। रऊफ की हत्या के बाद
मतीन सिद्दीकी सपा की सक्रिय राजनीति में उतरे। 2000 में नया राज्य बन गया लेकिन मतीन ने रऊफ की विरासत, पार्टी का झंडा नहीं बदला।2002, 2007 से लेकर 2012 में विधानसभा चुनाव में उतरे। सपा की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से लेकर आजम खां तक के नेताओं ने रैली और जनसभा कर जोर लगाया लेकिन जीत दूर ही रही। मतीन 2013 में मेयर के चुनाव में उतरे।इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला को कड़ी टक्कर दी। कांटे की टक्कर में करीब 1500 वोट से मतीन जीत से दूर रह गये।
उस वक्त पुनर्मतदान की बात हुई, लेकिन बाद में मामला टल गया। अब कांग्रेस के जरिये नई पारी और नये निशाने तय करने का कयास लगाये जा रहा था । आज 20 जनवरी 2022 को नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का दामन थाम लिया।
मतीन ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) असदुद्दीन ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी साहब के आदेश पर आगामी विधानसभा चुनाव में 59 विधानसभा हल्द्वानी से मतीन सिद्दीकी को एआईएमआईएम का प्रत्याशी घोषित किया है। अब देखना होगा नया फैसला सही होगा या नहीं इसका जबाब 10 मर्च को मिलेगा की कितना सही रहा ये फैसला !
