



सब रिपोर्टर बनभूलपुरा क्षेत्र हल्द्वानी
हल्द्वानी ब्रेकिंग न्यूज़।
नैनीताल जिला प्रशासन ने लिया बड़ा निर्णय।
आज रात 12:00 बजे से हल्द्वानी के 5 सेक्टर पूरी तरह से होंगे सील।

पहला सेक्टर– किदवई नगर
दूसरा सेक्टर – चौरगलिया रोड, नई बस्ती, गौला पुल, ला. न. 12 से 18,
तीसरा सेक्टर– मंडी गेट, इन्द्रानगर, शनि बाजार,
चौथा सेक्टर – बरैली रोड, गांधी नगर
पाचंवा सेक्टर– ताज चौराहा, मंगल पडाव चौकी, मछली बाजार
5 सेक्टरों में खुलेंगे 11 राशन। की दुकान।
सब्जी की होगी होम डिलीवरी। गैस की होगी होम डिलीवरी।
स्वास्थ्य की टीम भी। करेगी घरों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण। सेनेटाईजर का छिडकाव होगा,
व्यक्ति भी नहीं निकलेगा आज रात 12:00 बजे से घर से बाहर
नैनीताल जिले में। कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ने के बाद प्रशासन आया हरकत में साथ लिया बड़ा फैसला ।
