हल्द्वानी नवीन मंडी में आढ़तियों की हो रही बल्ले बल्ले,हो रहा अवैध कब्जा,अधिकारी खामोश क्यूं…
हल्द्वानी नवीन मंडी में आढ़तियों का हो रहा है बोल वाला। मंडी समिति नहीं दे रहा है कोई भी ध्यान जिसके चलते आए दिन, आढ़तियों के द्वारा अवैध कब्जे धारी के मामले देखने को मिल जाता है। ऐसा ही एक मामला सब्जी मंडी में दुकान नंबर सी-66 का देखने को मिला है। जहां पर बारदाने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। और दुकान के बाहर लोहे की चादरों से पूरी तरीके से निर्माण किया गया है।
दुकान का लाइसेंस सब्जी का है, और बेचा जा रहा है बारदाना। आखिरकार कब तक इस तरह से के चलते रहेंगे पल्लेदारो के द्वारा टीन साइड में भी कब्जा कर लिया गया है।आखिरकार कब तक यह चलता रहेगा
जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण आढ़तियों ने गोदामों को घेरकर अपना-अपना माल भर रखा है। बिना किसी रोक-टोक के अपना व्यापार कर रहे हैं। इसके साथ बोली के लिए बनाए गए चबूतरों पर भी जालियां लगाकर अस्थाई गोदाम बना लिए हैं।
इसमें आलू, प्याज सहित अन्य सब्जियां भर रखी है। सूत्रों का कहना है कि मंडी समिति के कुछ अधिकारी इन आढ़तियों से चबूतरों और गोदामों के रुपये ले लिए हैं।तभी तो आढ़तिये बेफिक्र होकर अपना व्यापार कर रहे हैं। हालांकि मंडी समिति के अधिकारी फिलहाल सब्जी मंडी के आढ़तियों ने मंडी में खाली पड़े चबूतरों और गोदामों में धीरे-धीरे कब्जा करना शुरू कर दिया। वर्तमान में मंडी के चबूतरों और गोदामों पर आढ़तियों और सब्जी व्यापारियों का कब्जा बना हुआ है।
बेशकीमती मंडी की जमीन पर आढ़तियों द्वारा किए गए कब्जे को लेकर मंडी समिति के जिम्मेदार अधिकारियों ने आज तक किसी प्रकार की आपत्ति नहीं की है। खाली हल्का फुल्का विरोध कर हाथियों को फॉर्मेलिटीस के तौर पर नोटिस भेजकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली।
किया यही कारण है इस जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते आढ़तियों मंडी की जमीन पर कब्जा करके बैठे हुए हैं।इनकी कोई सुद लेने वाला कोई नहीं । आखिरकार अवैध निर्माण और मंडी में हो रही अनियमितताओं को कब खत्म किया जाएगा। अब देखना यह है मंडी समिति के इस पर क्या संज्ञान लेते हैं