हल्द्वानी बनभूलपुरा रविवार को इंद्रानगर दर्जनों साथियों संग कांग्रेस सदस्यता की ग्रहण
रिपोर्ट समी आलम हल्द्वानी
हल्द्वानी बनभूलपुरा रविवार को इंद्रानगर वार्ड नं 33 में आदिल, बॉबी,परवेज, के नेतृत्व में इंद्रानगर में दर्जनों साथियों संग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
आज सुमित हृदेश,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कॉर्डिनेटर मखदूम खान का फूल मालाओं से स्वागत किया। सुमित हृदेश जी ने मखदूम खान साहब से ऑफिस का फीता कटवा कर ऑफिस का शुभारंभ किया।
और कांग्रेस से जुड़े साथियों की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कॉर्डिनेटर मखदूम खान,कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश ने साथियों का फूल मालाओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवायी।
कांग्रेस की सदस्यता में आदिल, बॉबी कुरेशी तनवीर आलम, जहीर, फहीम, सद्दाम वारसी,परवेज, जाकिर अहमद, समी,अयूब, आरिश, अकरम, शब्बू, भूरा खा,राजा खा, अरशद,यासीन, लोग शामिल रहे।