हल्द्वानी बाजार कहीं खुला तो कहीं दिखा बंद, कैसा है यह कर्फ्य
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी में शासन के द्वारा निर्धारित प्रत्येक रविवार को कर्फ्यू लगाया जाएगा जिसके बाद प्रशासन के द्वारा सभी को निर्देशित किया गया था
कि प्रत्येक रविवार को पूर्णता आवाजाही और कोई भी दुकान नहीं खुलेगी पहले रविवार को 50 अंधेरा सख्ती दिखाते हुए पूरा बाजार और आवाजाही पूर्ण रुप से बंद थी लेकिन आज हल्द्वानी शहर के अंदर कोई भी बंद का असर नहीं दिखाई दियाा
बनफूल पूरा क्षेत्र में पुलिस के द्वारा बंद का असर कुछ दिखाई दिया क्योंकि चौराहे पर पुलिस के जवान भी दिखाई दिए लेकिन अधिकांश जगह में दुकानें और आवाजाही चहल-पहल भी दिखाई दी
इससे साफ होता है कि इस रविवार को बंद का असर कुछ खास दिखाई नहीं दिया और प्रशासन के अधिकारी भी कम ही सड़कों पर दिखाई दिए अब आप खुद ही समझ सकते हैं कि किस प्रकार से सख्ती से निपटा जाएगा करो ना महा काल में