


रिपोर्टर युसूफ वारसी

हल्दवानी में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही :- एस एस पि नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गोलागेट जवाहर नगर थाना वनभूलपुरा से अभियुक्ता मेंसर जहां पत्नि मरहुम नवाब निवासी गोलागेट थाना बनभूलपुरा उम्र 38 वर्ष सम्बन्धित मु0 एफ आई आर नं० -259/2020 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट में 4.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब यह स्मैक उसका पुत्र अजीम और दोस्त अजमत खां बरेली से लाते हैं, उन्ही के साथ मिलकर काम करती हूं तथा बनभूलपुरा क्षेत्र में पीने वालों को बेचती है। अभियुक्ता मेंसर जहां उपरोक्त को थाना हाजा से पूर्व में भी 31-08-19 में अवैध स्मैक में जेल भेजा गया है ।
अभियुक्त अजीम और अजमत को वांछित किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय में समय से पेश किया जायेगा । अभियुक्ता मेसर जहां का आपराधिक इतिहास निम्नलिखित हैं-
एफ आई आर नं० -266/19 धारा 18/20 एन डी पि एस एक्ट
एफ आई आर नं० -259/20 धारा 8/20 एन डी पि एस एक्ट
बरामद माल:- अभियुक्ता के कब्जे से 4.6 ग्राम स्मैक मय जामा तलाशी में 10 कागज के टुकड़े बरामद होना ।
गिरफ्तार अभियुक्त :- 1-मेसर जहां पत्नि मरहुम नवाब निवासी गोला गेट थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल ।
अन्य कार्रवाई- अभियुक्ता के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही भी की जाएगी .
पुलिस टीम:- एस आई श्रीमति कुमकुम धानिक
एस आई मनोज यादव
का० 868 मुन्ना सिंह
का० रूप बसन्त राणा
विवेचक:- एस आई कुसुम रावत (थाना बनभूलपुरा)
