



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। हल्द्वानी रामनगर मुख्य मार्ग में भाखड़ा जंगल के निकट चलती कार पर अचानक पेड़ गिर गया । मुख्य हाइवे में विशाल का पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह बन्द हो गया बताया जा रहा कि यह पेड़ कई साल पुराना है जड़ गलने कारण पेड़ गिरा है। बुधबार सुबह अचानक जैसे ही कार पर वेद गिरा तो कार में बैठे लोगो के होश उड़ गए लेकिन किसी भी तरह कि कोई जानहानि नही हुई है। पेड़ गिरने से सड़क पर आ रही कार में अचानक पेड़ गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि कार क्षतिग्रस्त के अलावा किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। देर रात हुई बारिश के सुबह 6 बजे के करीब हलद्वानी रामनगर मार्ग में भाकड़ा के जंगल मे मार्ग के निकट खड़ा पेड़ अचानक जड़ से टूट कर बीच सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से सड़क में आ रही कार में जा गिरा जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि जिस समय पेड़ गिरा उस समय वाइक सबार या पैदल चलने बाला आसपास कोई मौजूद नहीं रहा, जिसके चलते किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
पेड़ गिरने के बाद रास्ता पूरी तरह बंद हो गया और दोनों तरफ की आवाजाही बंद हो गई जिससे दोनों और वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वन विभाग के अधिकारियों ने रास्ते से पेड़ हटवाकर आवागमन शुरू कराया,

