कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मैदान छेत्रिय विकास स्पोर्ट्स समिति द्वारा टी 20 आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में रामनगर की टीम विकेट इलेव हल्द्वानी कोल्डस के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में रामनगर इलेवन टीम ने हलद्वानी कोल्डस की टीम को शिकस्त दी। कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में पहला क्वार्टर फाइनल हलद्वानी कोल्डस क्रिकेट और रामनगर इलेवन की टीम के बीच हुआ। हलद्वानी कोल्डस की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी रामनगर इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्द्वानी कोल्डस की टीम आला आउट होकर रामनगर इलेवन ने यह मैच 52 रनों से जीत लिया। जिसके बाद यह पहली टीम रामनगर इलेवन सेमीफाइनल प्रवेश कर चुकी है। जिसमे वार्ड पांच के सभासद पति मुराद अंसारी की और से यह मैन ऑफ द मैच रामनगर इलेवन के टीम के अमान को दिया गया और 1100 रुपये नकद दिए गए। अमान ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 3 चौकों सिंगल रनों की मदद से 67 रन बनाए। और विकट भी लिया इस मैच में जोंटी एवं राजेंद्र सिंह नेगी के द्वारा अंपायरिंग किया गया। जबकि स्कोरर सह कमेंटेटर की भूमिका में मोहम्मद जुनेद, अमित बानोला बिलाल, अभिषेक बिष्ट थे। आयोजन को सफल बनाने में गोविंद पांडेय, सहजाद, मुराद अंसारी, मेहंदी हसन, परवेज सिद्दीकी, निक्की गोयल, हरप्रीत सिंह, सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही। मैच की तैयारी से लेकर अंत तक अयोजककर्ता गोविंद पांडेय मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।