


ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
हाई स्कूल इंटर की बोर्ड परीक्षा में यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज का दबदबा कायम, कॉलेज के छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा में हर साल की तरह इस साल भी छात्र छात्राओं ने लहराया परचम जिले में आएं टॉपर
जिला बरेली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी_ यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी बरेली सन 2020 हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में कुल 212 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए जिसमें से 189 उत्तीर्ण हुए,
हाईस्कूल का परीक्षा फल 89% रहा,हाई स्कूल में 38 छात्र छात्राओं ने 75 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किए 164 छात्र छात्राओं ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए, हाई स्कूल के छात्र शिवांश सिंह दिवाकर पुत्र डॉ अनूप कुमार दिवाकर निवासी मोहल्ला भिटौरा फतेहगंज पश्चिमी ने 85.66 % अंक प्राप्त करके कॉलेज टॉप किया टिंकू निवासी टिटौली एवं नेहा पाल निवासी फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला ठाकुरद्वारा दोनों ने84.66% अंक प्राप्त किए नेहा ने 84. 16% फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला नौगवां अमित कुमार आर्या ने 84% निवासी धनेटा अमन गौड ने 83.5% फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला माली निशांत शर्मा ने 83.5 % निवासी कस्बा शाही ग्राम अमौर निशा ने 82.83% फतेहगंज पश्चिमी ग्राम खिरका नैतिक आर्य ने 82.66% फतेहगंज पश्चिमी ग्राम अगरास अभय सिंह ने 82.5% फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला नौगवां ने हाई स्कूल में अंक प्राप्त किए, इंटर की बोर्ड परीक्षा में बरेली जिले में टॉपर अंकित शर्मा पुत्र श्री कृष्ण शर्मा निवासी ग्राम बंडिया ने 88.6% अंक प्राप्त किए

अभिषेक गंगवार निवासी फतेहगंज पश्चिमी ग्राम कुरतरा ने 81.4%अंक योगेंद्र निवासी औरंगाबाद ने 80.2%अंक मोहम्मद सैफ निवासी फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला अंसारी 79%अंक आर्यन शुक्ला निवासी फतेहगंज पश्चिमी ग्राम अगरास ने 79.4% अंक अफसर अली निवासी शाही ग्राम दुनका ने 77.8%अंक कोमल गंगवार फतेहगंज पश्चिमी ग्राम अगरास ने 77. 8% अंक अजय सिंह निवासी फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला नौगवां ने 76.8% अंक अजय कुमार निवासी फतेहगंज ग्राम टिटौली ने 76.8% अंक राहुल निवासी फतेहगंज पश्चिमी रेलवे कॉलोनी ने 76% अंक प्राप्त किए यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल एवं प्रधानाचार्य ने जिले में टॉपर आए छात्र छात्राओं का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और संयुक्त सभी छात्र-छात्राओं को भी जिन्होंने अच्छे अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है उन सभी लोगों को भी मुंह मीठा करा कर उनके उज्जवल की शुभकामनाएं, एवं बधाई दी इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा
