



संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी हलद्वानी । कोरोना वाइरस केश बढ़ते हुए देख डेढ़ माह पूर्व जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवारपड़ाव में लगने बाले फल सब्जी के ठेले के कारोबार को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया था इसको डेढ़ माह बीत गया है। इसको देखते हुए हलद्वानी महानगर में कई परिवार ने आर्थिकतंगी के चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने एसडीएम व एडिशनल एसपी को ज्ञापन देकर मंगलपड़ाव में फल सब्जी के कारोबार करने बाले व्यपरियो को ठेला लगाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि मंगलपड़ाव चौराहे पर ठेला लगाकर सब्जी और फल बेचने बालो का लॉकडाउन में पूरी तरह सारा काम धंधा बंद हो चुका है।
सब्जियों का लगातार काम बंद रहने से परिवार के भरण पोषण पर संकट आ गया। हलद्वानी के अधिकतम लगातार पोजेटिव केश आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलपड़ाव में फल सब्जी के कारोबार को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया था । साथ ही नगर में मंडी बाईपास, मंगल पड़ाव, मुखानी, कालाढूंगी रोड, नार कवरिंग रोड समेत अन्य स्थानों में सब्जियों और फलों के ठेले भी नहीं लगे रहे थे।
इससे फल-सब्जी वाले छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।इस डेढ़ माह में मंगल पड़ाव समेत अन्य स्थानों में ठेले नहीं लगने देने के कारण चारसौ से अधिक ठेला कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ। प्रत्येक परिवार का खर्च चलाने और बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए लोग कारोबार करने के लिए इधर उधर भटक रहे है।

