कालाढूंगी। हाथरस कांड के विरोध में कालाढूंगी संघर्ष वेलफेयर सोसायटी ने कैंडल मार्च निकालकर हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की। साथ ही पीड़िता को श्रद्धांजलि दी है। शुक्रवार की रात मुख्य बसस्टैंड चौराहे पर एकत्रित हुएसं घर्ष वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च मुख्य बसस्टैंड चौराहे से शुरू होकर पुरानी तहसील रोड स्थित ऊधम सिंह पार्क पर जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान सोसायटी के मयंक गुप्ता, अमित अग्रवाल, निखिलेश जोशी, नीरज कांडपाल, भुवन पांडे, पंकज पडालिया, संतोष चौधरी, ललित सत्याल, पंकज जैन, विजय बुधलाकोटी आदि उपस्थित थे।