हाथरस घटना के विरोध मे सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च
ब्यूरो बरेली -शाहिद अंसारी
हसेरन मे हाथरस घटना के कारण प्रदेश सरकार के खिलाफ जनता का विरोध बढ़ता जा रहा है विपक्षी राजनितिक दल घटना के विरोध मे लगातार प्रदर्शन कर रहे है आज शाम सपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक हसेरन में निकाला कैंडल मार्च ओर विरोध प्रदर्शन किया व क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाये और हाथरस की मृतका के लिए न्याय की मांग की व विरोध मे केंडल मार्च निकाला
और आरोपियों को फांसी देने की मांग की सपा कार्यकर्ता अनुज यादव छोटू ने कहा की प्रदेश की योगी सरकार महिलाओ को सुरक्षा देने मे असफल है
इस प्रदर्शन के दौरान अमित पाल , श्यामू लोधी रवि लोधी राजपूत आशीष चौधरी प्रांशु यादव तुलसी यादव जितेंद्र यादव आयुष व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे