कालाढूंगी कोटाबाग के जाला गांव की निवासी 55 वर्षीय महिला की हाथी ने पटक कर मार डाला, गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल पहुँचकर हल्ला बोल, किया विरोध प्रदर्शन। कोटाबाग अंतर्गत एक महीने अंतराल में एक हाथी के हमले से दो मौत हो गई जिसके चलते ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्यप्त है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक देवेश चौहान ने बताया कि महिला ने अस्पताल पहुचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।इधर तराई पश्चमी वन प्रभाग के डीएफओ चंद्र शेखर जोशी ने बताया कि महिला घास लेने जंगल गई थी तभी पीछे से हाथी ने हमला कर दिया जिसकी हाथी के हमले से मौत हो गयी उन्होंने कहा मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा और साथ ही उन्होंने बताया कि हाथी के आतंक को रोकने के लिए वन विभाग के द्वारा गहरे खड्डे कराए जाएंगे जिससे हाथी आवासीय इलाको ने नही घुस पाएंगे। विकास खंड कोटाबाग के जाला गांव की निवासी बिशना देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी जसवंत सिंह को हाथी ने रौंद कर मौत के घाट उतारा । बिशना देवी बुधवार की सुबह घास काटने अपने साथी महिलाओ के साथ जंगल गयी हुई थी, जहाँ एकाएक हाथी का हमला हुआ जिसमें बिशना देवी की मौत हो गई और साथी महिलाओ ने बमुश्किल भागकर बचाई जान। महिलाओ ने आकर ग्रामीणों को सूचना दी जिसके पश्चात ग्रामीणों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग लाया गया जहाँ चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।