कालाढूंगी। वेलेन्टाइन-डे की आड़ में विकृत संस्कृति की मानसिकता को लेकर शुक्रवार को डाकबंगला स्थित एक बैंकट हॉल में हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकताओ की बैठक आयोजित हुई जिसमे हिन्दू युवा विहीन के कुमाऊँ प्रभारी मयंक गुप्ता ने कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि वाहिनी संगठन द्वारा वेलेंटाइन डे पर अश्लीलता करने बालो का विरोध किया जाएगा। युवा माता पिता का पूजन करें न कि विदेशी संस्कृति का अनुशरण करे। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को वाहिनी के सभी कार्यकर्ता प्रेमियों को खदेड़ेंगे वाहिनी के कुमाऊँ प्रभारी मयंक गुप्ता ने कहा कि हिंदू संस्कृति में प्रेम के मायने बदलने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को गुमराह कर हत्या, बलात्कार और आत्महत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने 14 फरवरी को सार्वजनिक स्थानों पर युवा जोड़े के अश्लीलता फैलाते पकड़े जाने पर पुलिस के हवाले किया जाएगा। विहिन के कार्यकर्ता नीरज कांडपाल ने फरमान जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने वाले को सबक सिखाएंगे।उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने के नाम पर जो लोग अश्लीलता फैलाते हैं, वो इस बार वैलेंटाइन डे मनाने की जगह पिता दिवस और शहीद दिवस मनाएं।अगर उन्हें सड़कों पर अश्लीलता फैलाते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संतोष, निखलेश जोशी, बुधलाकोटी, अमित अग्रवाल, नीरज कांडपाल, नीरज बधानी, संतोष चौधरी, दीपक बोरा, प्रयशु बोरा, जितेंद्र कश्यप, निक्की पटवाल, हितेश कुमार, अज्जू, करन मेहता, अमित बेलबाल, पवन बेलबाल, दीपक शाह, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।