कालाढूंगी। मंगलवार को ग्राम अधौड़ा में हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा एक सभा का सफल आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विक्रम कनवाल के द्वारा की गई और मुख्य अतिथि कुमाँऊ प्रभारी मंयक गुप्ता रहे। मयंक गुप्ता के द्वारा हिन्दू युवा वाहिनी के कार्य और उद्देश्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई व साथ ही क्षेत्रवासियों को नववर्ष चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई सभा का आयोजन जिला मंत्री नन्दा बल्लभ, पंकज महरा द्वारा किया गया उक्त सभा में हिन्दू युवा वाहिनी के सक्रिय सदस्य दिनेश पन्त , ललित बुढलाकोटी, विजय बुढलाकोटी, सन्तोष बुढलाकोटी, अदित्यपाल, निखिल पाण्डे व योगेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे। जिसमें ग्राम अधौड़ा के युवासाथियों को सदस्यता जिला मंत्रीनन्दा बल्लभ के द्वारा सूझाव की जानकारी दी गई।