नैनीताल। नैनीताल क्लब के शैले हॉल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा उनके जन कल्याणकारी कार्य को देखकर हिन्दू युवा वाहिनी के कुमांऊ प्रभारी मंयक गुप्ता की अगुवाई में जिला अध्यक्ष विक्रम कनवाल, जिला मन्त्री पंकज बगडवाल व जिला मीडिया प्रभारी योगेश सिंह बिष्ट द्वारा स्मृतिचिह्न पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिसमें करन महरा, आदित्यपाल , निखिल पाण्डे, सुमित कश्यप, जितेन्द्र कश्यप, दर्शन कनवाल और आकाश आर्या आदि उपस्थिति थे।