


ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी


उत्तराखंड :- में लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक नैनीताल जिले के विभिन्न क्षेत्रों सेनीटाइज अभियान लगातार हर रोज चलाते हेमंत गोनिया वह इस समय एक अनूठा कार्य कर रहे हैं मलेरिया और डेंगू जैसी घातक बीमारियों का छिड़काव भी अपने संसाधनों से कर रहे हैं
हमारे पास कोई एनजीओ नहीं कोई सरकारी मदद नहीं मिलती है सब लोगों के सहयोग से होता है आप भी मदद के लिए जनहित पर संपर्क कर सकते हैं मोबाइल नंबर 98972 13226 पर निशुल्क सैनिटाइज निशुल्क मलेरिया डेंगू छिड़काव के लिए हम और हमारी टीम लगातार लोगों को सेवा दे रही है जो भी इस मैसेज को पढ़े अधिक से अधिक शेयर करें ताकि लोगों की मदद हो सके
