हल्द्वानी बृहस्पतिवार को समाज सेवी संगठन ने चलाया, डेंगू मलेरिया फार्किंग अभियान नैनीताल हल्द्वानी बनभूलपुरा इंदिरानगर वार्ड नंबर 33,इंदिरा नगर मेन रोड इंटर कॉलेज रोड,रेल की पटरी वहां की छोटी सभी गलियां
तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनभूलपुरा तथा थाना बनभूलपुरा,सुलभ शौचालय चौराहों रेल पटरी तक संपूर्ण बालिका कॉलेज पर फाकिंग किया गया।
इस फार्किंग अभियान का शुभारंभ जाकिर अंसारी संपादक कार्बेट बुलेटिन न्यूज़ द्वारा किया गया। यह फार्किंग हेमंत गोनिया आदित्य अधिकारी ने अपने संसाधनों से निशुल्क किया।
चौराहों पर दुकानों को लेट्रिन बाथरूम और सुलभ शौचालय मैं गलियों मोहल्ला में किया गया। फार्किंग लगातार 4 घंटे चलाया, अभियान थाना प्रभारी बनभूलपुरा प्रमोद पाठक सभी पुलिसकर्मियों,कार्बेट बुलेटिन न्यूज़ संपादक जाकिर अंसारी,
बालिका इंटर कॉलेज के कर्मचारियों ने हेमंत गोनिया आदित्य अधिकारी की कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद कहा। लगातार चल रहा है डेंगू मलेरिया अभियान डेंगू को भगाकर ही समाजसेवी संगठन दम लेगा यही हमारा संकल्प है यही हमारी मुहिम है।