हल्द्वानी। कोरोना वायरस के चलते वरिष्ठभाजपा नेता व समाजसेवी भुवन भट्ट
द्वारा लाॅकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को राशन किट वितरण की गई। सोमवार को भाजपा नेता भुवन भट्ट के नेतृत्व में हरिपुर नायक हिम्मतपुर कुसमखेडा आदि क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद व बेसहारा लोगों को
राशन किट दी गई। लाॅकडाउन के दौरान मिल रही ढील के दौरान भट्ट क्षेत्रों में जकार गरीब, जरूरतमंद व बेसहारा लोगों से मिलने के साथ ही उनको खाद्य सामाग्री की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी एक हेल्पिंग हैड ट्रस्ट के माध्यम से भी संस्था के सदस्य डोर-टू-डोर
क्षेत्रा का भ्रमण कर रहे, और पफोन से भी संपर्क कर गरीब, जरूरतमंद व बेसहारा लोग मिल रहे उन्हें राशन की व्यवस्था उपलब्ध करा रहे है। भट्ट ने बताया कि हमारे द्वारा जनपद नैनीताल समेत कई क्षेत्रों में गरीब व जरूरतमंदों को राशन सामाग्री की व्यवस्था कराई जा रही साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना जा रहा है। इस दौरान अनील भट्ट, गुरमीत सिह, किशन उपाध्याय, बच्ची नेगी,जितेन्द्र कपिल,नवीन शर्मा ,हितेश पाठक मिकू दीपक भट्ट,
ज्योति भट्ट, पूजा, सोनिया, दीपक अध्किारी तथा इस टीम के सदस्य फेस मास्क भी बनाने मे जुटे है
सहित हेल्पिंग हैड के पदाधिकारी मौजूद थे।