


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्धानी केमू स्टेशन पर स्थित होटल पर अज्ञात चोरो द्वारा प्रथम तल का दरवाजा तोड़कर तथा द्वितीय तल पर स्थित कमरे का ताला खोलकर, तथा दूसरे दरवाजे का बडा शीशा तोडकर पानी की मोटर कम्पनी क्राम्पटन ग्रीव्स, पुराना टैबल फैन ऊषा कम्पनी, इण्डेन कम्पनी के 02 सिलेण्डर (एक व्यवसायिक, एक गैर व्यवसायिक), एक सोनी कम्पनी का वाइओ सिरीज लैपटाप मय चार्जर, एक निकोंन कम्पनी का कैमरा मय बैग लेकर चोर हुये फरार , वही जनपद नैनीताल में चलाए जा रहे चोरी/ सेंधमारी की रोकथाम/छापेमारी के अभियान के क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी महोदय के निर्देशन व थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर स्लाटर हाउस बाई पास रोड पर जंगल की ओर से अभियुक्तगण 1- अमान पुत्र अतीक निवासी गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-21 वर्ष 2- दीवान सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गफूर बस्ती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र -21 वर्ष 3- पंकज बेलवाल पुत्र त्रिलोक चन्द्र बेलवाल निवासी थाना चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र-19 वर्ष को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी के निकोंन डिजिटल कैमरा डी 42280915 मय बैग, 01 सोनी कम्पनी का लैपटाप रंग काला जिस पर सोनी ला 10 प्रोडक्ट नाम स्व 15133CNB मय चार्जर, एक पानी की मोटर कम्पनी क्रॉम्प्शन ग्रीव्स ऐल टी डी , 01 उषा कम्पनी का टेबल फैन मय 02 गैस सिलैण्डर जिसमें एक घरेलू गैस सिलण्डर तथा एक व्यवसायिक सिलैण्डर इण्डेन कम्पनी बरामद किया गया चोरी का खुलासा करने में थाना बनभूलपुरा की टीम में शामिल 1- एस आई मंगल सिंह नेगी थाना बनभूलपुरा
2-कानि0 रवि कुमार थाना बनभूलपुरा
3-कानि0 कमल पन्त थाना बनभूलपुरा
4- कानि0 प्रवीण कुमार थाना बनभूलपुरा
अभियुक्तों के खिलाफ बरामदगी के आधार पर मुकदमा धारा 411 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया साथ ही अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा
