कालाढूंगी। होली व शबे बरात त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर प्रशासन ने स्थानीय लोगों की बैठक ली।
बैठक में एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बीएस भाकुनी, तहसीलदार प्रियंका रानी व थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने होली व शबे बरात को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील।रंगों का त्योहार होली व इस्लाम धर्मावलंबियों का पर्व शब-ए-बारात को आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में मनाकर एक मिसाल पेश करने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को थाने परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता सीओ बलजीत भकुनी व थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान बेठक में होलिका दहन व शब-ए-बारात एक ही दिन रहने पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही इसे आपसी भाईचारे के रूप में मनाते हुए एक-दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखने की भी अपील की गई। एसडीएम गौरव चटवाल ने कहा लॉकडाउन से बचने को लेकर मास्क का प्रयोग जरूरी कर लें व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करे ताकि एक दूसरे में संक्रमण पैदा न हो।थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने कहा कि छोटे छोटे बच्चों के द्वारा रोड पर बाइक में चार सबारी बैठाकर व स्पीड से दौड़ने बालो के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जएगी साथ ही उन्होंने कहा की लोग कही भी होली में हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखने व पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात किया जाएगा। वहीं जबरन किसी भी राहगीर को रंग नहीं लगाने की भी चेतावनी दी गई। साथ ही अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। आगे भी उनका प्रयास है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाए। होली पे युवाओं से कहा गया कि वे सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का कमेंट ना करें जिससे कि दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। सीओ बलजीत भकुनी कहा सभी लोगों से अनुरोध किया कि त्योहार को शांतिपूर्ण तथा भाईचारे से मनाएं। कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन का पालन करें।बैठक में इस दौरान ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल, एसआई मनोहर सिंह पांगती, वकील अहमद, पुष्कर खनायत, मयंक मेहरा, हरीश मेहरा,दीनू सती, कैलाश बुधलाकोट, मोहम्मद दानिश, ताहिर कादरी, मोहम्मद सहजाद, होली कमेटी और शबे बरात कमेटी के लोगों सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।