


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी में डीआईजी आवास पर पहुंचे भीम फोर्स के पदाधिकारियों के द्वारा डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी के कोविड 19 के चलते उत्कृष्ट कार्य किये जाने के लिए जगतराम जोशी जी को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया भीम फोर्स के पद अधिकारियों का कहना है कि कोविड 19 के चलते जगतराम जोशी के द्वारा शहर में
गरीबों जरूरतमंदों को भोजन एवं प्रतिदिन जगतराम जोशी के द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को समय-समय पर जल बिस्केट फल इत्यादि दिए गए वही जगतराम जोशी का कहना है कि हमारे सभी पुलिस फोर्स के कर्मी वह आम जनता ने कोविड 19 के द्वारा शासन प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया वहीं दूसरी ओर जगतराम जोशी के द्वारा हल्द्वानी की जनता का भरपूर सहयोग मिलने के लिए आभार व्यक्त किया गया |
